बसें बेशुमार…अड्डे का नहीं हो रहा विस्तार

By: Apr 28th, 2017 12:07 am

newsnewsघुमारवीं – बिना विस्तार के घुमारवीं का बस स्टैंड बसों की संख्या के आगे बौना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर बस चालकों को सीमित स्थल पर ही बसें खड़ा करना पड़ रही है। इससे यहां से गुजरने वाली बसों के चालकों सहित लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड पर जगह तंग होने के कारण यहां पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। आलम यह है कि बस स्टैंड का सीमित व कम स्थान होने के कारण यहां पर बसें खड़ी करने के लिए भी जगह नहीं बचती, जिससे बसें लाइनों में लग जाती है और यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। बढ़ती बसों तथा लोगों की संख्या के अनुसार समय रहते घुमारवीं बस स्टैंड का विस्तारीकरण नहीं हो पाया है, जिससे बस चालकों को सीमित स्थल पर ही काम चलाना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं बस स्टैंड पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बसों की आवाजाही रहती है। इसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के सहित निजी बसें यहां से होकर गुजरती है। बस स्टैंड घुमारवीं में करीब 200 निजी बसें प्रतिदिन अपडाउन करती हैं, जिनके करीब 500 रूट एक दिन में लगते हैं, जबकि 20 से लेकर 25 बसें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें हैं। बस अड्डे में 15 बसें ही खड़ीं हो पाती हैं। इसके अलावा लंबे रूटों की हिमाचल पथ परिवहन निगम तथा निजी बसें अलग से इस बस स्टैंड से प्रतिदिन होकर गुजरती हैं, जिससे बसों की संख्या के हिसाब से घुमारवीं का बस स्टैंड दिन-प्रतिदिन छोटा पड़ता जा रहा है। समय की मांग के अनुसार घुमारवीं के बस स्टैंड का विस्तारीकरण होना जरूरी है। इससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों सहित बस चालकों को राहत मिल सके। हालांकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इस समस्या से निपटने के लिए एक प्लान भी तैयार किया है, जिसके तहत बस स्टैंड को जाने व आने के लिए बसों के लिए इन व आउट गेट अलग-अलग होंगे। विभाग ने इस प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है तथा शीघ्र ही इसे सिरे चढ़ाने को प्रयासरत है। इससे घुमारवीं बस स्टैंड पर बसों को खड़ी करने के लिए काफी जगह खुल जाएगी तथा बस चालकों सहित लोगों को राहत मिल जाएगी।

नए बस अड्डे के लिए कोई नहीं आ रहा आगे

कुल बसें 200

पार्किंग 15

कहां जाएं 185


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App