बहाल होंगे कम किराए वाले रूट

By: Apr 27th, 2017 12:01 am

जीएस बाली ने परिवहन निगम प्रबंधन को जांचने के दिए निर्देश

शिमला —  हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन राज्य में ऐसे बस रूटों की पहचान करें, जिन पर किराए में कमी की जा सके अथवा निश्चित किराए के आधार पर बसें चलाई जा सकें। ये निर्देश एचआरटीसी मंत्री जीएस बाली ने अधिकारियों को दिए। जीएस बाली ने इसके लिए निगम प्रबंधन को एक सप्ताह का समय दिया है, ताकि आम जन मानस को इसका लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने जेएनयूआरएम, पथ परिवहन निगम की बसों को लोगों के लिए कम अथवा निश्चित किराए पर चलाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम को स्वतंत्रता प्रदान की है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम बनाम प्रवीण दत्त के मामले में 24 अप्रैल, 2017 को आया है।

एचआरटीसी जारी करेगी 31.89 करोड़

शिमला — जीएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है और उनके देय लाभ समय पर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मियों को विभिन्न सेवा लाभों के अंतर्गत 31.89 करोड़ रुपए की राशि की देनदारियोंं में सात करोड़ रुपए फरवरी, 2017 की पेंशन पहले ही जारी की जा चुकी है, जबकि 4.27 करोड़ अतिरिक्त समय/यात्रा भत्ता, 2.79 करोड़ पुराने मामलों में अनुग्रह राशि, 94 लाख अवकाश के बदले वेतन, चिकित्सा प्रतिपूर्ति को 1.90 करोड़, स्टोर को 3.28 करोड़, टायरों को 1.71 करोड़, अनुग्रह राशि से जुड़े न्यायालय के मामलों के लिए आठ करोड़ की राशि शीघ्र जारी की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App