बाबा साहेब ने एक सूत्र में बांधा समाज

By: Apr 15th, 2017 12:08 am

newsबैजनाथ —  पूर्व जिला परिषद एवं भाजपा सदस्य व त्रिर्गत अभ्युदय परिषद बैजनाथ पपरोला के सह संयोजक तिलक राज के प्रयासों से इंदिरा गांधी स्टेडियम बैजनाथ में शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव अबंडकर जयंती पर कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे। मुख्य वक्ता के रूप में संजीवन कुमार प्रांत प्रचारक हिमाचल प्रांत (राष्ट्रीय स्वयं सेवक) व मुख्यातिथि के रूप में डा. कुलदीप अग्निहोत्री (कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला) एवं हरनाम दास सेवानिवृत नायब तहसीलदार विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर अपने संबोधन में डा. अग्निहोत्री एवं प्रांत प्रचारक संजीवन कुमार ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा दर्शाए मार्ग पर चल कर समाज का हर वर्ग एक सूत्र में बंधा पड़ा है। इस मौके पर संजीवन कुमार ने कहा कि पूरे संसार में 208 देश हैं, मगर भारत वर्ष की अपनी ही पहचान है। यह देश ऋषि मुनियों की देव स्थली रहा है। आज समाज में जितनी भी जातियां हैं सभी ऋषि-मुनियों के वंशज हैं। जातियां तो लोगों ने बनाई हैं। यहां कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। आज समाज के लोगों को उनके कर्मों से पहचाना जाता है। इस मौके पर परिषद के संयोजक आकाशदीप जरियाल एवं सह संयोजक तिलक राज ने कहा कि परिषद आगामी चरण में समाज को समरस करने के लिए हर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों को परिषद के ओहदेदारों द्वारा सम्मानित किया।

सत्ता में आते ही धर्मशाला में बनेगी अंबेडकर की प्रतिमा

योल – डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर योलवासियो को संबोधित करते पूर्व मंत्री किशन कपूर ने बाबा साहेब को अवतार की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा सरकार आते ही दलितों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इसमें धर्मशाला में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने, हरिजन शब्द हटाने, सफाई व्यवस्था में ठेकेदारी व्यवस्था बंद करने की मांगें पूरी की जाएंगी। सभा में रमेश अटवाल, बृजलाल कपूर, जनक गुलेरिया, अनिल वर्मा, राजेंद्र, राकेश, निर्मला, जमना देवी, दुनी चंद, हरि राम, अनिल, सुनील व भूषण रैना आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App