बाली की रैली में सजेगी कांगड़ी धाम

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां —  बेरोजगारी भत्ते की घोषणा से गदगद  कांग्रेस ने नगरोटा रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु अपनी सारी ताकत झोंक दी है। प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को दी जाने वाली सौगात वर्ष 2017 के अंतिम दिनों तक लोगों को याद रहे, इसके लिए कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। मंगलवार को स्थानीय विधायक एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने स्वयं रैली स्थल पर मौजूद रहकर तैयारियों का जायजा लिया। कालेज मैदान में भूमि आसन के अतिरिक्त 20 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है तथा धूप से बचने के लिए समूचे ग्राउंड को शामियाने लगाकर ढका जा रहा है। इस दौरान रैली में हिस्सा लेने वाले हर व्यक्ति के लिए कांगड़ी धाम का आयोजन भी किया जा रहा है, जो साथ लगते ओबीसी भवन परिसर में परोसी जाएगी। इस दौरान श्री बाली ने पुनः दोहराया कि प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना एक राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है, जिसे उन्होंने पांच वर्ष पूर्व उठाया था। उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के फैसले को ऐतिहासिक बताया। रैली के माध्यम से उन सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया जाएगा, जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बेरोजगारी भत्ता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह भत्ता जमा दो पास हर उस बेरोजगार को मिलेगा, जिसके परिवार की सालाना आमदन दो लाख तक है और जिसकी आयु 20 से 35 वर्ष के बीच है । इसकी पात्रता के लिए अभ्यर्थी  का नाम एक वर्ष पूर्व रोजगार केंद्र में दर्ज हुआ होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर ही राजस्व विभाग विशेष काउंटर खोल कर पात्र युवा बेरोजगारों के जरूरी प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिनमें लो इन्कम सर्टिफिकेट भी शामिल है। उधर, रैली में युवाओं को आकर्षित करने हेतु ब्लॉक कांग्रेस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है। हालांकि बकौल बाली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित तमाम सहयोगियों के साथ केंद्रीय नेताओं को भी रैली के लिए आमंत्रित किया गया है तथापि रैली में आने वाले नेताओं की सूची पर असमंजस बरकरार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App