बिजली बिल सरचार्ज योजना दोबारा शुरू

By: Apr 27th, 2017 12:05 am

यमुनानगर —  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को प्रदेश में बिजली बिल सरचार्ज माफ ी योजना दोबारा आरंभ करने की घोषणा की। इस योजना के तहत ऐसे उपभोक्ता जिनके बिजली बिल बकाया हैं और वे किसी कारण पहले इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए उन्हें राज्य सरकार द्वारा एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है ताकि वे बिना सरचार्ज के अपने बकाया बिजली बिल एकमुश्त या छह आसान किश्तों में जमा करवा सकें। सरचार्ज माफी योजना-2017 तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है तथा यह 31 मई तक प्रभावी रहेगी। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में दो किलोवाट लोड तक के घरेलू व गैर घरेलू उपभोक्ताओं और शहरी क्षेत्र के दो किलोवाट लोड तक के घरेलू उपभोक्ता जिनका कनेक्शन कटा हुआ है, पर लागू होगी। वर्ष 2016 में भी राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को मुख्यधारा में लाने हेतु बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना लागू की गई थी, जिसके उत्साहजनक परिणाम रहे थे। इस योजना के तहत जो उपभोक्ता बिजली के बिल की मूल राशि एकमुश्त अथवा किश्तों में अदा करेंगे, उन की सरचार्ज राशि फ्रीज कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App