बिना छुए नवजात की धड़कन सुनेगा कैमरा

By: Apr 11th, 2017 12:04 am

वैज्ञानिकों ने समय पूर्व प्रसव से जन्मे बच्चों की सेहत पर नजर रखने का आसान तरीका खोज निकाला है। वैज्ञानिकों ने ऐसा कैमरा बनाया है, जो बच्चे को स्पर्श किए बिना ही उसकी धड़कन और सांस की गति की मापने में सक्षम होगा। अभी बच्चों के सीने पर सेंसर लगाकर यह जानकारी हासिल की जाती है। कैमरे को स्विट्जरलैंड के लोसाने स्थित ईपीएफएल पौलीटेक्नीक यूनिवर्सिटी और स्विस सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोटेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। अभी यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ज्यूरिख (यूएसजेड) में इसका परीक्षण किया जाना है। यूएसजेड के डा. जीन क्लाउडे फॉशर ने कहा कि बच्चों के सीने पर लगाए जाने वाले सेंसर बेहद संवेदनशील होते हैं। इनका अलार्म 90 फीसदी तक गलत समय पर बज जाता है। यह बच्चों के लिए असुविधाजनक हो जाता है, क्योंकि हर अलार्म पर चिकित्सक उनकी जांच करते हैं।  नए कैमरे से यह समस्या दूर हो सकती है। यह बच्चे की त्वचा के रंग में होने वाले बदलाव की मदद से उसकी धड़कन का पता लगाता है। सांस का पता उसके सीने और कंधों में होती हलचल से चलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App