बीएसएनएल की सिम लेते ही एक्टीवेट

By: Apr 5th, 2017 12:08 am

newsधर्मशाला    —  बीएसएनएल का दूरसंचार जिला धर्मशाला सोमवार   को संचार-आधार सुविधा की अत्याधुनिक तकनीक से लैस हो गया। दूरसंचार जिला धर्मशाला के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने इंटेंस टीम के सुरेंद्र दूबे व सुधांशु की उपस्थिति में संचार-आधार सुविधा का उद्घाटन किया।  उन्होंने कहा कि संचार-आधार सुविधा से जुड़ने के पश्चात अब बीएसएनएल का सिम या कनेक्शन लेना न केवल बहुत आसान हो गया है, बल्कि सारा काम पेपर  लैस हो गया है।  उन्होंने जानकारी दी कि धर्मशाला देश का पहला ऐसा दूरसंचार जिला बन गया है, जहां उक्त प्रणाली का शुभारंभ हुआ है। धर्मशाला की मंजु कुमारी ने इस योजना का लाभ उठाने वाली पहली महिला होने का गौरव हासिल किया, जिसने संचार-आधार के  ग्राहकों को अब किसी भी पहचान पत्र या प्रमाण पत्र को साथ लेने की आवश्यकता नहीं है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहक जो सिम लेने व बीएसएनएल के फैंसी नंबर लेने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र तक जाते थे उन्हें घर द्वार ही बीएसएनएल के रिटेलर्स यह सुविधा देंगे। उन्होंने कहा कि सिम लेने व एक्टिवेशन की सारी प्रक्रिया एक मिनट में पूरी हो जाएगी और उपभोक्ता तुरंत बात करने की स्थिति में होगा।  इस प्रणाली की विशेषता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के रिटेलर्स भी अब बीएसएनएल की नई स्कीमों व दरों से  वाकिफ रहेंगे और ग्राहकों को नई से नई जानकारी दे पाएंगे।   इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक  पंजू राम, सहायक महाप्रबंधक आरके मनकोटिया, सुतेंद्र भराडि़या, उपमंडल अभियंता  पंकज गुप्ता,  विनोद कुमार व प्रभारी ग्राहक सेवा केंद्र उकेश गुप्ता सहित बीएसएनएल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App