बेकार बह रहे पानी से सड़क में गड्ढा

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

बिलासपुर – मुख्य बस अड्डे के आउट गेट पर पिछले एक सप्ताह से सड़क के बीचोंबीच रिस रहा पानी स्थानीय जनता व दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना है। आलम यह है कि आईपीएच विभाग को चेताने के बावजूद पानी के इस रिसाव को ठीक नहीं किया जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों शेर अली, चमन लाल, दीप कुमार, संदीप, नरेश कुमार, राज कुमार, बबलू व चंदन आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बस अड्डे के निकासी द्वार पर सड़क के मध्य पानी का रिसाव हो रहा है। वाहनों की आवाजाही के कारण यहां पर बड़ा गड्ढा बन गया है तथा पानी से यह गड्ढा भर चुका है। लगातार हो रही वाहनों की आवाजाही से गंदे पानी के छींटे लोगों पर पड़ रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस स्थान हर विभाग के कर्मचारी इस स्थान से गुजरते हैं, लेकिन किसी ने भी इस बात पर संज्ञान नहीं लिया है। यहां से नियमित पानी की सप्लाई के पाइप सड़क के नीचे फट चुकी है, जिस कारण पानी का रिसाव हो रहा है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस पेयजल पाइप को दुरुस्त किया जाए तथा सड़क पर बने गड्ढे को बंद किया जाए, ताकि जनता के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार भी राहत की सांस ले सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App