बेटी आई तो प्रशासन घर में देगा बधाई

By: Apr 6th, 2017 12:15 am

मुस्कान योजना के तहत बिलासपुर में अनूठी पहल, हर महीने की 24 तारीख घरद्वार

newsबिलासपुर —  अब हर माह की 24 तारीख को नवजन्मी बेटी के घर प्रशासन बधाई लेकर जाएगा। इस दौरान न केवल बधाई पत्र दिया जाएगा, बल्कि बेटी के नाम पर 200 रुपए की आरडी खोलने को लेकर भी परिजनों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा। लिंगानुपात में समानता लाने के लिए यह अहम फैसला लिया गया है। मुस्कान योजना के तहत इस कार्य का जिम्मा सीडीपीओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही आशा वर्कर्ज को सौंपा गया है। बिलासपुर के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि समीक्षा मीटिंग में इस पर गहनता से चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि अांगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में महिला के गर्भधारण के 70 दिनों के भीतर पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। सीडीपीओ को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सुनिश्चित करें, जिसमें उन्हें एमसीपीसी (मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड) के भरने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाए। जिला के सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि गत पांच वर्षों का बर्थ डाटा प्रस्तुत करें, उसमें लड़का और लड़की का डाटा भी दें, ताकि लिंगानुपात का सही आकलन किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सिरे चढ़ाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र शर्मा, समस्त सीडीपीओ और संबंधित विभागों के अधिकारियों से इस योजना को लेकर गहनता से चर्चा की है। डीसी ऋग्वेद ठाकुर के अनुसार शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन, बैंडिंग मशीन तथा सेनेटरी नैपकिन इंसीनेरेटर लगाने के लिए प्रस्ताव भेजें, ताकि आवश्यकता अनुसार स्कूलों में उपलब्ध करवाए जा सके।

प्रार्थना सभा में बेटा-बेटी एक समान का संदेश

स्कूलों में प्रातःकालीन सभाओं में भी बेटा-बेटी एक समान बारे जागरूक किया जाएगा। यदि कोई भी लड़की उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती है और धन की कमी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ है, तो वह सीधे तौर पर संपर्क कर सकती है। प्रशासन लड़की की उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव सहायता करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App