बैचवाइज-टेट मैरिट से हो भर्ती

By: Apr 22nd, 2017 12:01 am

जेबीटी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव को आवाज

मंडी —  प्रदेश में  जेबीटी भर्ती के आर एंड पी नियम में संशोधन कर 50 प्रतिशत बैचवाइज व टेट मैरिट से की जाए। यह मांग टेट पास प्रशिक्षित बेरोजगार जेबीटी शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से की है।  टेट पास जेबीटी कृष्णा सकलानी, देंवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, पीसी सकलानी, हल्की देवी, कांता देवी, बबलू राम, रीना देवी, प्रवीण कुमार, चंद्रशेखर, अमनदीप, रवि कुमार, राकेश, विनोद, सरिता, देवेश व सुनील ने कहा है कि जेबीटी भर्ती 50 प्रतिशत बैचवाइज व 50 प्रतिशत टेट मैरिट से करने से सभी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सेवा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह ने कुछ दिन पूर्व विभिन्न विभागों में बैचवाइज भर्ती करने का ऐलान किया था, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी के स्वीकृत 700 पदों को टेट मैरिट से भरने का निर्णय लिया है। उन्होंने सीएम वीरभद्र सिंह व शिक्षा विभाग से उच्चाधिकारयों से आग्रह किया है कि जेबीटी भर्ती पूरी तरह टेट मैरिट से न करवाकर 50 प्रतिशत बैचवाइज व 50 प्रतिशत टेट मैरिट से करवाई जाए। अगर  ऐसा होता है तो इससे हजारों टेट पास अभ्यर्थियों को लाभ होगा।

जल्द ही सीएम वीरभद्र सिंह से मिलेंगे

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जेबीटी भर्ती को 50 प्रतिशत बैचवाइज व 50 प्रतिशत टेट मैरिट से करवाने को लेकर सीएम से जल्द मिलेगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी, वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद कपिल, मंडी जिला के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार जेबीटी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव कर 50 प्रतिशत बैचवाइज व 50 प्रतिशत टेट मैरिट करवाए, ताकि सभी टेट पास अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सीएम वीरभद्र सिंह व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से मिलकर मामला उठाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App