बोलेरो ने ली छह जानें

By: Apr 13th, 2017 12:02 am

अमृतसर में दर्दनाक हादसा, चार मासूमों संग छह लोगों की मौत

अमृतसर —  बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में चार मासूमों संग छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना जंडियाला गुरु के अंतर्गत गांव दशमेश नगर में हुए एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दो रेहडि़यों को टक्कर मारते हुए चार मासूम बच्चों और दोनों रेहड़ी वालों सहित छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मासूम बच्चों में दो सगे भाई थे। बोलेरो चालक नशे में था। पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी से देशी शराब की बोतल भी बरामद की है। तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो (पीबी02 सीआर-2992), जिसको अनगढ़ अमृतसर निवासी हरभजन सिंह पुत्र दिलबाग सिंह चला रहा था, सड़क किनारे खड़ी कुल्फी और कुलचे छोले वाली रेहड़ी को टक्कर मारते हुए दोनों रेहड़ी वालों और चार मासूम बच्चों को कुचलते हुए एक घर की दीवार से जा टकराई। हादसे में दो सगे भाइयों सहित चार मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्योति (आठ) गंभीर रूप से घायल हो गई। मरने वालों में पलविंदर सिंह (12) तथा मोटा पुत्र मंजीर सिंह (सगे भाई), जोबन (12) पुत्र सुक्खा सिंह, गोपी (11) पुत्र आलोक सिंह सभी निवासी दशमेश नगर, कुल्फी की रेहड़ी वाला रमेश निवासी फतेहाबाद (हरियाणा) तथा कुलचे छोले की रेहड़ी वाला नामालूम शामिल है। हादसे के बाद जहां सब और चीखपुकार मच गई, वहीं सारे गांव में मातम छा गया। मासूम बच्चों के शव देख सबकी आंखें नम हो रही थीं।

आरोपी ड्राइवर धरा

घटना की सूचना पाते ही एसपी हैडक्वार्टर जगजीत सिंह सरोआ, डीएसपी जंडियाला गुरु गुरप्रताप सिंह सहोता, एसएचओ जंडियाला गुरु शिवदर्शन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पुलिस ने बोलेरो चालक हरभजन सिंह तथा उसके साथ बैठे जिला परिषद के चेयरमैन जैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी जिला परिषद के इसी चेयरमैन की बताई जा रही है। साथ ही विधायक सुखविंदर सिंह डैनी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों के परिवारों से सहानुभूति प्रकट की और सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App