भक्तों पर कमेंट कस रहे पियक्कड़

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

भुंतर – भुंतर में यहां के मुख्य शिव मंदिर की गोद में हाल ही में स्थापित किया गया शराब का ठेका मंदिर में देर शाम को माथा टेकने वाले भक्तों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर खुले इस ठेके के आसपास मंडराते पियक्कड़ देर शाम के बाद से यहां से गुजरने वाली महिला भक्तों पर बुरी नजर डाल रहे हैं और इन पर कमेंट कस रहे हैं। लिहाजा महिलाओं को मजबूरन या तो उक्त रास्ता ही छोड़ दूसरी राह पकड़नी पड़ रही है या फिर घर से दूसरे सदस्यों को पहरेदार के तौर साथ ला यहां से मंदिर पहुंचने की नौबत आने लगी है। धार्मिक संस्थान के पास में ही उक्त शराब ठेके को स्थापित करने पर भुंतरवासियों में प्रशासन के प्रति रोष है।  इस बारे में आबकारी एवं कराधान महकमें के अधिकारियों से लोग पूछ रहे हैं तो महकमें के कुछ अधिकारी ठेके के मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर होने की बात कह रहे हैं। स्थानीय लोगों के आग्रह पर नगर पंचायत भुंतर भी ठेके को लेकर एतराज जता चुका है, लेकिन अभी तक भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भुंतर बाजार की स्थानीय महिलाओं ने बताया कि देर शाम को यहां की तंग गली से होकर मंदिर तक जाना मुश्किल हो गया है क्योंकि इस गली में शराबी डेरा डाल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त ठेके के खिलाफ   सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, इस संदर्भ में नगर पंचायत भुंतर के प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनके पास इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई है।  भुंतर पुलिस से भी इस बारे में संवाद स्थापित किया जा रहा है और जिला प्रशासन से भी मंदिर के पास से ठेके को हटाने की मांग की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App