भगवान परशुराम ने मां श्रीरेणुका से लिया आशीर्वाद

By: Apr 28th, 2017 12:15 am

अजर-अमर अवतार की वाद्ययंत्रों, जयकारों के साथ ददाहू बाजार से निकली शोभायात्रा, श्रद्धालुओं ने देव पालकियों में टेका माथा

NEWSददाहू, श्रीरेणुकाजी— अजर अमर अवतार भगवान परशुराम अपने जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मां श्रीरेणुका से आशीर्वाद लेने तीर्थ श्रीरेणुका पहुंचे हैं। बैसाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया को अजर अमर भगवान विष्णु के छठे अवतार रेणुका और ऋषि जमदग्नि के पांचवें पुत्र अपनी माता से मिलने के लिए आते हैं। इस पूर्व संध्या पर सुसज्जित देव पालकियों को जामूकोटी और कटाहं शीतला से देवलुआें, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गुरुवार को श्रीरेणुका के तहसील ददाहू लाया गया। यहां से भगवान परशुराम की शोभायात्रा का जयकारों के साथ एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी द्वारा पालकियों को उठाकर शुभारंभ हुआ। वाद्य यंत्रों, बैंड, पुलिस, डा. वाईएस परमार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के छात्रों, अध्यापकों, परशुराम सेवादल के सदस्यों व श्रद्धालुआें के साथ भगवान की शोभायात्रा ददाहू बाजार से होकर बेढ़ोन गांव तथा सायं श्रीरेणुका झील पर पहुंची। जगह-जगह श्रद्धालुआें ने भगवान परशुराम की देव पालकियों में माथा टेककर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां नवयुवक मंडल ददाहू ने ददाहू बाजार में स्टाल लगाकर सुबह 11 से सायं पांच बजे तक श्रद्धालुआें को जलपान, हलवा, पकौड़े व चाय इत्यादि मिष्ठानों से जयंती अवसर पर सेवा की। उधर, व्यापार मंडल ददाहू ने भी पालकियों के अल्पविराम के दौरान जलपान की व्यवस्था की। परशुराम सेवा दल के सदस्यों ने पीले झंडों से परशुराम वाहिनी का कार्य किया। वहीं भगवान परशुराम की झांकियों वाली गाडि़यां भजनों और संगीत के बीच ददाहू बाजार से तीर्थ श्रीरेणुका पहुंचीं। संध्याकालीन दौर में यहां भगवान परशुराम तथा मां रेणुका के भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें आकाशवाणी रेडियो के कलाकार प्रेमचंद बाउनली ने ‘भगवान परशुराम कौरो सभी रा उद्धार’ से मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान परशुराम की शोभायात्रा में इस दौरान तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान, नायब तहसीलदार जसमेर सिंह, सीईओ रेणुका विकास बोर्ड रविंद्र गुप्ता, प्रधान ग्राम पंचायत ददाहू शकुंतला देवी, उपप्रधान पंकज गर्ग, व्यापार मंडल प्रधान कुलभूषण गोयल, इंद्र प्रकाश गोयल, कारदार भगवान परशुराम राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह के अलावा क्षेत्र के गणमान्य और सैकड़ों श्रद्धालु इस जनमोत्सव शोभायात्रा के गवाह बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App