भरेड़ी में दस बार लग रहा कट

By: Apr 24th, 2017 12:05 am

भोरंज  —  उपमंडल भोरंज के भरेड़ी, चंदरूही व हनोह इत्यादि क्षेत्र में बिना पूर्व सूचना के विद्युत कट लगाए जा रहे हैं। लोगों का कहना कि यहां लाइट का कोई भरोसा नहीं है, कब जाएगी और कब आएगी। पिछले चार दिन से भरेड़ी क्षेत्र में रोजाना आठ से दस बार कट लग रहा है। इससे आम जनता बहुत परेशान है। विद्युत कट लगने से बीएसएनएल सेवाएं चरमरा जाती हैं और मोबाइल तक बिना बिजली के जवाब दे जाते हैं। बैंकों में भी सारा काम ऑनलाइन होने से  लेन-देन में भी लोगों को भारी परेशानी होती है।  विद्युत बोर्ड हर माह निर्धारित दिनांकों 10 व 25 को विद्युत कट लगाता है ताकि विद्युत लाइन व उपकरणों का उचित रखरखाव कर सके, परंतु अघोषित कट लगने से आम जनता परेशान है। लोगों में गरीब दास, ग्राम पंचायत पपलाह उपप्रधान सुरेंद्र जरयाल, रतन चंद, रमित, यशवंत, विनय, राजू, टेक चंद कौशल, संजीव, धर्म चंद, बलवीर शर्मा, संजय, भरेड़ी व्यपार मंडल के प्रधान अरुण कुमार अरोड़ा, सचिव कर्म चंद सहगल, बलवीर, संजय, नीलम, अनूप, राजेश, सोनू व कमलू इत्यादि ने मांग की है कि विद्युत आपूर्ति ठीक की जाए। विद्युत कट लगाने से पूर्व इसकी सूचना दी जाए। इस संदर्भ में विद्युत उपमंडल भरेड़ी के एसडीओ पीसी धीमान ने बताया कि रात को तूफान आया था। इस कारण लाइन चैक की जा रही है। तकनीकी समस्या को दूर किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App