भारत-बांग्लादेश में 22 समझौते

By: Apr 9th, 2017 12:06 am

newsनई दिल्ली— भारत ने बांग्लादेश के साथ अपने रिश्तों को क्षेत्र की जनता की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए समर्पित करते हुए पांच अरब डालर का आसान ऋण देने और रक्षा व परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग सहित 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही कोलकाता से खुलना के लिए बस एवं रेल सेवा और राधिकापुर-बीरोल रेललिंक का उद्घाटन किया। चार दिवसीय भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मिलीं, जहां पर दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में विभिन्न परियोजनाओं को लागू करने के लिए 4.5 अरब डालर (करीब 29 हजार करोड़ रुपए) की नई रियायती ऋण सुविधा की घोषणा की। बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति के लिए 50 करोड़ डालर की अतिरिक्त ऋण सुविधा की घोषणा करते हुए मोदी ने कहा कि यह बांग्लादेश की जरूरतों के अनुरूप होगा। हालांकि, तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे पर बहुप्रतीक्षित समझौते को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश और भारत को मजबूत आर्थिक तथा सुरक्षा साझेदार बनने का आह्वान करते हुए कहा है कि दोनों देशों को मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करने की जरूरत है। पीएम मोदी ने हालांकि भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार शेख हसीना सरकार के साथ मिल कर अरसे से लंबित तीस्ता जल बंटवारे को लेकर जल्द समाधान खोज लेगी। उधर, श्रीमती हसीना ने श्री मोदी के भारत-बांग्लादेश संबंधों को लेकर नेतृत्व की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि पद्मा, गंगा और तीस्ता नदियों को लेकर दोनों देशों के बीच समाधान जल्द खोजा जाएगा। दोनों नेताओं ने आतंकवाद और मज़हबी कट्टरवाद के खिलाफ मिल कर काम करने और सीमा को अपराधों से मुक्त एवं शांतिपूर्ण रखने का भी संकल्प जताया। गौर रहे कि हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने अकेले में बात की और उसके बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई। शेख हसीना चार दिनों की भारत यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंची। उनका रविवार को अजमेर जाने का कार्यक्रम है। हसीना सोमवार को भारतीय कारोबारियों के साथ बैठक करेंगी। 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद शेख हसीना की यह पहली भारत यात्रा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App