मकलोडगंज में वोल्वो बसों पर लगे रोक

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

धर्मशाला  —  पर्यटन नगरी मकलोडगंज में पर्यटन सीजन के चलते वोल्वो बसों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठाई गई है। बड़ी बसों के क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अपर धर्मशाला ने इस मांग को लेकर डिविजनल कमिश्नर धर्मशाला नंदिता गुप्ता को सोमवार को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा की अध्यक्षता में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए मकलोडगंज शहर में वोल्वो बसों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन बसों को मात्र सुबह के समय एक घंटे के लिए आने की अनुमति प्रदान की जाए।  इसके उपरांत वोल्वो बसों को बाइपास धर्मशाला में खड़ा किया जाए।  मकलोडगंज में खड़ी होने वाली इन बसों के स्थान पर टैक्सियों को खड़ा किया जा सकता है, जो कि सड़कों के किनारे खड़ी होती हैं और जाम का कारण बनती हैं। साथ ही मंडलायुक्त को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए बड़ी गाडि़यों की बजाय छोटी गाडि़यों को भेजा जाए।  इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव संजीव गांधी, सुभाष नैहरिया व पुरुषोत्तम नैहरिया सहित एडवेंचर एसोसिएशन मकलोडगज, व्यापार मंडल तथा टैक्सी यूनियन के सदस्य भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App