मनसार में एक बड़ा बस हादसा टला

By: Apr 10th, 2017 12:08 am

newsसोलन    —  रविवार की सुबह करीब 4:30 बजे सोलन के समीप मनसार में एक बड़ा बस हादसा टला है। हरिद्वार से करसोग जा रही परिवहन निगम की बस का पट्टा अचानक से टूट गया। बस चालक को जैसे की इस घटना का पता चला तो उसने बस को पैरापिट से टकरा दिया। पैरापिट में टकराने के बाद बस सड़क पहाड़ी की तरफ को मुड़ गई। इस बस में कुल 35 यात्री सवार थे, जिसमें से पांच यात्रियों को चोटें लगी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह हरिद्वार से करसोग जा रही परिवहन निगम करसोग डिपो की बस मनसार के समीप अचानक से नियंत्रण खो बैठी। बस के चालक धर्म सिंह को लगा कि कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। बस जब नियंत्रण से बाहर होने लगी तो चालक ने उसे पैरापिट से टकरा दिया। पैरापिट से टकराने की वजह से बस  साथ लगत गहरी खाई में गिरने से बच गई। टकराने के बाद पहाड़ी की तरफ मुड़ गई। बस में बैठे 35 यात्रियों की जान इस हादसे में बाल-बाल बची है। हालांकि इस हादसे में पांच लोगों को चोटें लगी हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।  इस हादसे में मोहम्मद महमूद, मोहम्मद शाहिद, प्रकाश, दिनेश और मनोज को चोटें लगी हैं। बस में मौजूद प्रकाश ने बताया कि  वह सहारनपुर से करसोग जा रहा था। जब बस मनसार के पास पहुंची तो बस का पट्टा टूट गया  और  बस चालक ने  अपनी सूझबूझ से यह हादसा टाला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App