मनाली डीएवी में याद किए महात्मा हंसराज

By: Apr 20th, 2017 12:05 am

मनाली —  डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सुधारक, आर्य समाज के स्तंभ महात्मा हंसराज का  152वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कुल्लू आर्य समाज सभा के सदस्य मौजूद रहे। सर्वप्रथम सुबह प्रातः कालीन सभा में कक्षा पांचवी से दसवीं तक वेद भजन प्रतियोगिता करवाई गई।  सभी छात्रों ने वेद भजन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उसके बाद हवन का आयोजन भी किया गया। हवन यज्ञ में विद्यालय परिवार और आर्य समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए हवन का महत्त्व और महात्मा हंसराज के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कक्षा नवमीं से जमा दो के छात्रों द्वारा मनाली मालरोड पर इस उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान आर्य समाज के सलोगन आर्य समाज अमर रहे, वेद की ज्योति जलती रहे और ओउम का झंडा ऊंचा रहे से पूरा माल रोड़ गूंज उठा। शोभायात्रा के समापन पर प्रधानाचार्य ने सबको इस शुभ अवसर पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App