मलपुर में मिडल स्कूल का उद्घाटन

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

बीबीएन —  दून विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत मलपुर के गांव मलपुर में स्तरोन्नत किए गए मिडल स्कूल का विधिवत शुभारंभ दून विधायक चौधरी रामकुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव में बाल विकास विभाग से लगभग साढ़े चार लाख रुपए से बनकर तैयार हुए नए आंगनबाड़ी केंद्र का भी लोकार्पण किया। इससे पहले गांव में पहुंचने पर चौधरी विधायक रामकुमार, जिप अध्यक्ष धर्मपाल चौहान व कांग्रेस नेत्री निधि चौधरी का ग्राम पंचायत प्रधान पोला राम चौधरी की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया और विधायक को गांव की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया। रामापा मलपुर के स्तरोन्नत करने पर पंचायत निवासियों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  व दून विधायक का आभार वयक्त किया और विस चुनावों में भरपुर समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दून विस में लगभग 25 स्कूल अपग्रेड व नए खुले हैं। पविधायक ने बेटी अनमोल योजना के तहत 39 बेटियों की माताओं को 3,85,100 रुपए की एफडी भी वितरित की। विधायक ने मलपुर के नाले को बीबीएनडीए के माध्यम से पक्का करने, सिंचाई ट्यूबवेल की अपग्रेडेशन की घोषणा की गई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि निचला मलपुर व निचली भुड्ड में नए प्राथमिक स्कूल को खोलने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है, साथ ही गांव मलपुर में 50 लाइट्स लगाकर इसे सुविधा संपन्न करने का प्रयास किया गया है। जिप अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने गांव में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस मौके पर बद्दी स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार की मौजूदगी में मिडल स्कूल मलपुर का विधिवत संचालन कर लगभग 10 बच्चों के दाखिले किए गए।  इस अवसर पर जिप अधयक्ष धर्मपाल चौहान, कांग्रेसी नेत्री निधि चौधरी प्रधान पोला राम चौधरी, सीडीपीओ नालागढ़, बीपीईओ रामशहर, प्रधानाचार्य राजकुमार, उपप्रधान गुरदास चंदेल, पूर्व प्रधान जीत राम, हंस राज लंबरदार, गुज्जर कल्याण बोर्ड़ के सदस्य गुरनाम चौधरी, स्वर्ण सिंह सैणी, सुभाष ठाकुर, प्रधान भाग सिंह, राम रतन चौधरी, अच्छरपाल कौशल, हितेंद्र सोनू,  बिधि चंद, बलबीर, राजकुमार पंच, रामदास, छिंद्रकौर, देवी सिंह, गुरदयाल सिंह, राजकुमार, रमेश कुमार, रामनाथ, अमरनाथ सहित अनेक लोगा उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App