महारल में बिछी गेहूं, किसान परेशान

By: Apr 7th, 2017 12:05 am

महारल — बुधवार देर रात आए तूफान से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों की अधिकतर फसल तूफान के कारण जमीन पर लेट गई है। इस कारण क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है। उपमंडल के बड़सर, मैहरे, गारली, बिझड़ी, चकमोह, धंगोटा, महारल, सठवीं, जमली, लफराण, बड़ाग्राम व धबीरी सहित अन्य क्षेत्रों में भी तूफान ने फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। तूफान से प्रभावित क्षेत्र के किसानों हरी सिंह, विनोद कुमार, सरवन सिंह, प्रताप सिंह, लेख राम, धर्म सिंह, विजय कुमार, दौलत राम, इंद्र सिंह, रमेश कुमार, वतन सिंह व सुरेश कुमार इत्यादि का कहना है कि बुधवार रात आए तूफान ने खेतों में गेहूं की फसल को जमीन पर लेटा दिया है। इन लोगों ने बताया कि तरह-तरह के तरीके अपनाकर दिन-रात पहराकर जंगली जानवर व लावारिस पशुओं से फसल को बचाया गया था, लेकिन अब जब फसल पकने के लिए तैयार है और चंद दिनों में फसल कटाई का काम शुरू होने वाला था, तो कुदरत ने अपने कहर से फसल को तबाह होने की कगार पर पहुंचा दिया है। हालांकि उपमंडल के इन क्षेत्रों में इस बार गेहूं की अच्छी खासी पैदावार थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App