महिलाओं ने बिखेरे शराब ठेकों के विकेट

By: Apr 20th, 2017 12:08 am

नूरपुर से लेकर जिला मुख्यालय धर्मशाला तक उतरी नारी शक्ति, जगह-जगह जडे़ दारू के दुकानों पर ताले

जसूर में राकेश पठानिया पर आरोप

newsजसूर —  व्यापारिक केंद्र जसूर के रिहायशी परिसरों के साथ खोले गए शराब के ठेके का बुधवार को महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों ने जमकर विरोध किया तथा नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शराब के ठेके को तुरंत वहां से हटाने को कहा। इस दौरान लोगों ने ठेके के अंदर भूख हड़ताल शुरू कर दी और प्रदेश सरकार से मांग की कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ठेके को तुरंत हटाया जाए नहीं तो लोग उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे। विरोध प्रदर्शन की अगवाई करते हुए कमनाला पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश काका ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक राकेश पठानिया ने अपने फार्म हाउस पर जबरन ठेका खुलवाया है जोकि सरासर गलत है। इस ठेके के नजदीक ही रिहायशी घर हैं, जिससे यहां माहौल बिगड़ेगा। उन्होंने कहा कि उक्त जगह पर ठेका न खोलने के लिए लिखित आपत्ति प्रदेश सरकार एटीसी नूरपुर व नूरपुर प्रशासन को दी गई थी, लेकिन अफसोस की बात यह है कि इसके बावजूद भी उक्त जगह पर ठेका खोल दिया गया है। उन्होंने पूर्व विधायक राकेश पठानिया से जानना चाहा कि वह बीते दिन ओंद पंचायत के लोगों के साथ मिलकर ओंद में ठेका न खोलने का ज्ञापन नूरपुर प्रशासन को तो दे रहे थे। जबकि जसूर में जो ठेका खुला है वह पूर्व विधायक राकेश  पठानिया के फार्म हाउस में खोला गया है, जिसके आसपास रिहायशी घर हैं। इस मौके पर पुष्पा देवी, रूप रानी, माया देवी, सृष्टा देवी, आशा देव, करतार चंद, केवल सि, विक्की चिब, अंकित वर्मा,  गुरजीत सिंह, ओम डढवाल, रमन डढवाल, प्रेम दास, कृपाल सिंह, शाम सिंह, अनिल प्रजापत मौजूद रहे।

धर्मशाला के चेलियां में बंद करवाई दुकान

newsधर्मशाला —  नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर आठ खेल परिसर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के साथ लगते चेलियां क्षेत्र में रातोंरात शराब का ठेका स्थापित करने पर क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को क्षेत्र की महिलाओं ने एकजुट होकर ठेके  को ताला जड़ दिया। इसके बाद समस्त नारी वर्ग ने एकजुट होकर उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। चेलियां और गुलेर मोहल्ला की महिलाओं ने नगर निगम धर्मशाला के खेल परिसर वार्ड पार्षद सरोज गुलेरिया की अगवाई में इस ठेके के खुलने का रोष प्रकट किया है। उन्होंने मांग की है कि इस ठेके को तत्कालीन प्रभाव में किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। महिलाओं में से कौशल्या देवी, स्वर्णा देवी, उर्मिला, सुदेश, सपना, प्रिति, रमा बाला, मधु वाला, निशा देवी, वीना सूद, लाजवंती देवी, रविंद्रा कुमारी और प्रिंयका का कहना है कि शराब ठेके के पास प्राइमरी स्कूल, एचपीसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, डाइट और बीएड कालेज सहित साई होस्टल व अन्य शिक्षण संस्थान उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App