महिला मंडलों ने डाली नाटी

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  बैसाखी के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहिली बिरशू मेला धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय बिरशू मेले के समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं मनाली कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बिरशू मेले में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं इस दौरान बिरशू मेले में क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें अंडर-19 व ओपन क्रिकेट ट्रॉफी संपन्न हुई। प्रतियोगिता में ओपन क्रिकेट ट्रॉफी रायसन टीम ने जीती, जिन्हें मुख्यातिथि ने  21000 रुपए व रनरअप रही टीम को नौ हजार रुपए देकर सम्मानित किया। अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में लंराकेलो ने बाजी मारी। इस दौरान विजेता टीम को 10000 रुपए इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बिरशू मेले में स्थानीय सात महिला मंडलों द्वारा लालड़ी नृत्य भी पेश किया गया, जिसमें सभी महिला मंडलों व दूसरे प्रतिभागियों को 2000 रुपए देकर सम्मानित किया। मेले में अरछंडी पंचायत प्रधान चुनेश्वर ठाकुर, पूर्व प्रधान अरुणा ठाकुर, हेमराज, उपप्रधान यान दास, मेला कमेटी प्रधान कुंज लाल, अमर चंद, युवक मंडल प्रधान विपिन, मेला कमेटी और समस्त युवक मंडल सदस्य नरेंद्र, कुंदन, गोपाल चौधरी, चेतन, शमशेर, अमित, लाल चंद, अशोक, हेमराज सहित माहिली गांव के ग्रामीणों ने मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App