माफिया को पनाह दे रही प्रदेश सरकार

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

 बिलासपुर —  नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि बिलासपुर जिला माफिया का केंद्र बन चुका है। भाजपा द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर माफिया राज को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा इस मामले को लेकर की जा रही बयानबाजी भाजपा के इन आरोपों को सत्य साबित करती है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर प्रदेश में एक ऐसा जिला बनकर सामने आया है जहां हर प्रकार का माफिया सक्रिय है। बिलासपुर में लंबे समय से खनन, वन, ड्रग, भूमि व शराब माफिया सक्रिय है। सरकार द्वारा इस मामले में कोई भी कार्रवाई न किया जाना यह साबित करता है कि बिलासपुर में माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।  बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत में रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन बिलासपुर में सक्रिय माफिया पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम रहा है। बिलासपुर में अवैध खनन का मामला कांग्रेस नेताओं की आपसी लड़ाई का शिकार हो रहा है। इस मामले में सरकार व प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय निर्दोष लोगों व कर्मचारियों को निशाना बनाकर महज खानापूर्ति कर रही है, जबकि दोषी अभी भी खुले में घूम रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में निर्दोष लोगों के खिलाफ गलत तरीके से की जा रही कार्रवाई बंद नहीं की गई तो भाजपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर के उनकी विधायक निधि खर्च करने के बयान पर उन्होंने कहा कि विधायक निधि की राशि योजना आयोग विभाग के माध्यम से खर्च होती है। अपने  कार्यकाल में उन्होंने विधायक निधि की शत-प्रतिशत राशि खर्च की है और इसका एक भी पैसा वापस नहीं हुआ है। अगर फिर भी वह इस बारे में जानना चाहते हैं तो आरटीआई के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन इस प्रकार के बयान देकर वह लोगों में हास्य का पात्र बन रहे हैं। उन्होंने मालभाड़े की अदायगी को लेकर ट्रक आपरेटरों द्वारा जेपी कंपनी के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन को भी समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर दौलत राम, बृजलाल व सोनल शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App