मिशन रिपीट के लिए हो जाएं तैयार

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

कुल्लू – कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर भाजपा के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें। यह बात कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू विधानसभा की मासिक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए के कम समय होने के कारण कांग्रेस विचारधारा से जुडे़ सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल सहित सभी संगठनों के सदस्यों को सक्रिय होकर प्रदेश में मिशन रिपीट के लिए कार्य करने की जरूरत है। केंद्र सरकार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को राजनीतिक प्रतिशोध के चलते प्रताडि़त कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता और पार्टी उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है। सदर विस के युवाओं के लिए कौशल विकास निगम कई प्रकार के कोर्स चलाकर उन्हें रोजगार प्रदान कर रहा है और उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देते हुए भाजपा को हराने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी, जिसको भी टिकट देगी सभी उसका समर्थन कर कुल्लू विस से कांग्रेस का विधायक चुनकर विधानसभा में भेजेंगे। इस मौके पर शिल्हाग्रां गांव के सभी ग्रामीणों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। बैठक में चुनाव के लिए रणनीति बनाकर कार्यकर्ताओं से इस बारे में फीडबैक भी ली गई। बैठक की अध्यक्षता सदर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सालगी राम ने की। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, सेवादल के पूर्व मुख्य संगठक सुखदास नैयर, पंचायत समिति सदस्य ईशरा ठाकुर, राली देवी, मीना देवी, तुले राम, देवी सिंह, नगर परिषद सदस्य कुब्जा ठाकुर, उष्मज शर्मा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हीरालाल पुजारी, महासचिव सुरेश नेगी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश शानू, कार्यालय प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा, कांग्रेस नेता हरदयाल भारती, नंदलाल, उर्मिला सूद, बंतो चौधरी, अनिता देवी, नीलम शर्मा, जीवन शर्मा, रेशमा वर्मा, मीरा, कांता देवी, मीरा राणा, प्रोमिला, उपप्रधान पविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान सुखराम, जगदीश, सोभाराम, मोहर सिंह, लाल चंद, जोगी, मान चंद, जीवन दास, भाग चंद, विशाल मंहत, वीर सिंह, परमानंद आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App