मेले में जहां नजर, वहीं गंदगी

By: Apr 18th, 2017 12:08 am

newsधर्मशाला —  जिला स्तरीय ऐतिहासिक धुम्मूशाह दाड़ी मेले में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग स्थानीय लोगो और बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा उठाई जा रही है। दाड़ी मेले में पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इसके कारण एमर्जेंसी में गुजरने वाले वाहनों को भी काफी देर तक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही दाड़ी क्षेत्र के मैदान, खड्डों और नालों में गंदगी के ढेर भी लग गए हैं। उन्होंने उपायुक्त कांगड़ा को पत्र लिखकर मेले में उचित व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई है, लेकिन अब तक कोई भी उचित व्यवस्था मेले में नहीं हो पाई है। पूर्व नौसैनिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनरल सेक्रेटरी बड़ोल रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएसन कुलतार चंद गुलेरिया, अनिल शर्मा, राकेश कपूर, अमित, नीरज, अंशुल चौधरी और नितेश का कहना है कि धुम्मूशाह  मेला  दाड़ी में अब समाप्त होने को है, लेकिन चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। उनका कहना है कि दाड़ी के जीएसएसएस और प्राइमरी दोनों स्कूलों के परिसरों के अंदर भी दुकानें सजी हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App