मैक्सवेल-मिलर ने पीटा पुणे

By: Apr 9th, 2017 12:06 am

आईपीएल-10 में पंजाब ने छह विकेट से दी मात

NEWSइंदौर— किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट को छह विकेट से हराकर जीत के साथ अपने आईपीएल 2017 के सफर की शुरुआत की है। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने एक ओवर बाकी रहते चार विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। किंग्स की ओर से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 30 गेंदों पर 44 रन और डेविड मिलर 27 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। पुणे के गेंदबाजों के पास इतना स्कोर नहीं था कि वे पंजाब के सामने कोई चुनौती पेश कर पाते, रही सही कसर मैक्सवेल के चार और मिलर के दो छक्कों ने पूरी कर दी। मैक्सवेल ने ताहिर को दो छक्के और चाहर तथा स्टोक्स को एक-एक छक्का मारा। मिलर ने रजत भाटिया और डिंडा पर एक-एक छक्का लगाया। ताहिर ने 29 रन पर दो विकेट, डिंडा ने 26 रन पर एक विकेट और चाहर ने 32 रन पर एक विकेट लिया। इससे पहले पुणे की टीम होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 163 रन बना सकी। पुणे को इस स्कोर तक पहुंचाने में इस संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (50) और मनोज तिवारी (नाबाद 40) का अहम योगदान रहा। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 10.16 की औसत से रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App