मोरनी में बिजली कट से लोग परेशान

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

मोरनी – मोरनी खंड में पिछले सप्ताह भर से बिजली विभाग की लाइनों की पोल खुलनी शुरू हो गई है। अभी से दिन में बिजली के सैंकड़ों कटों के कारण लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चलने वाले तेज हवाओं ने बिजली विभाग की पोल खोल दी है। हवाओं के कारण जहां कमजोर बिजली की तारें टूटने का खतरा बढ़ गया है, वहीं विभाग की 33 केवी मुख्य लाइन भी पेड़ों के कारण क्षेत्र की सुचारू बिजली सेवा में बाधा बनी हुई है। खंड के लोगों को 24 घंटे में सैंकड़ों कटों की मार को झेलना पड़ रहा है। बिजली की इस आंख-मिचौली से मोरनी में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है। बिजली की लूज तारों से हो रही है परेशानी मोरनी 33 केवी के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले तो मोरनी से दूरदराज के क्षेत्रों की 11 केवी लाइन के लूज होने के कारण हवा के चलते तारे दिन में आपस में अर्थवायर से मिल जाती थीं, जिसके कारण बिजली डिम हो जाती थी व कट लग जाते थेजिससे मोरनी क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब विभाग के कर्मचारियों ने काफी हद तक ठीक कर दिया है, लेकिन तेज हवाओं के कारण अन्य लाइनें भी पेड़ों की चपेट में आ रही हैं।

फाल्ट समय रहते किया जाएगा सुचारू

विभाग के बिजली कर्मचारी मोरनी की सभी लाइनों की पेट्रोलिंग पिछले सप्ताह भर से जारी है, जहां फाल्ट मिलता है उसे ठीक कर दिया जाता है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बावजूद लाइनों का फाल्ट मिल नहीं पा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App