यादविंद्र गोमा ने दिए पांच लाख रुपए

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

पंचरुखी —  जयसिंहपुर के विधायक यादविंद्र गोमा ने दगोह पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों के लिए राहत भरी घोषणा की। विधायक ने विकास कार्यों में बजट की की कमी झेल रहे ग्रामीणों की मांग पर पांच लाख रुपए की पहली किस्त की घोषणा की। इसी दौरान गोमा ने लोगों की कई समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया। यादविंद्र गोमा पंचायत दगोह में गांव द्रोबड़, गदियाडा, दगोह खास में गांव-गांव में जाकर लोगों से मिले। और लोगों की समस्याओं को सुना । इस मौके पर लोगों ने अपनी  गोमा ने बताया कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए हमेशा ही प्रयासरत है और लोगों ने गोमा का धन्यबाद किया जो 25 लाख रुपए आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी जो कि किराए पर चल रही थी उसके लिए बजट मुहैया कराने का धन्यवाद किया और के सी सी बैंक की शाखा खोले के लिए गोमा और जगदीश सपेहिया का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर परधान कुसुमलता पंचायत समिति सदस्य प्राकम चंद, पूर्व परधान सरवन, पूर्व उप परधान संजय राणा, एसडीओ लोक निर्माण शर्मा, एसडीओ आईपीएच राणा आदि लोग मौजूद थे। इससे एक दिन पूर्व  श्री गोमा ने पंचायत भगेतर में 3.50 लाख से बने पंचायत भवन 1.50 लाख से बने सार्वजनिक रास्ते का उद्घाटन व पांच लाख से बनने वाले महिला मंडल भवन का शिलान्यास किया था। श्री गोमा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बधाई दी, जिन्होंने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेंशन को जो बढ़ाया। उन्होंने अपनी विधायक निधि से चार लाख रुपए विभिन्न कार्यों के लिए देने की घोषणा। इस मौके पर गोमा ने 5100 रुपए तीन महिला मंडलों को अपनी ऐच्छिक निधि से दिए। इस मौके पर प्रधान विमला देवी, उपप्रधान राकेश, जिला परिषद विद्या देवी, एसडीएओ लोक निर्माण विभाग, एसडीओ आईपीएच  आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App