राजकोट की जैकेट बनी पहली पसंद

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

ढलियारा —  देहरा ब्यास पुल पर मनजीत एंड कंपनी द्वारा लगाए गए ट्रेड फेयर में सोमवार को लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। गौर रहे कि उक्त ट्रेड फेयर में प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आयोजकों द्वारा दूरदराज के कारोबारियों को बुलाकर एक छत के नीचे लाने का अनूठा प्रयास किया गया है। यह देहरा क्षेत्र के लिए बहुत बढि़या अवसर है। विशेष बात यह है कि वह व्यक्ति यहां उपस्थित है, जिन्होंने जोधा अकबर, बालिका वधु और दीया और बाती जैसे टीवी धारावाहकों में कलाकारों की वेशभूषा को डिजाइन कर शौहरत पाई है। यही वह स्थल है, जहां के हवामहल और महारानी के महल में हुई दस्तकारी को कुर्तियों पर डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं, अहमदाबाद की राजकोट जैकेट पर रंग-बिरंगी दस्तकारी कला का अनूठा नमूना प्रस्तुत किया है, जिसे खरीददने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। इसके अतिरिक्त पटियाला, फुलकारी, गुजराती सूट व हर किस्म के फैंसी लेडीज सूट पर भी लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। साथ ही सहारनपुर से आए खलील अहमद की लकड़ी पर की गई दस्तकारी से तैयार साजोसामान कुर्सियां, सोफा सेट व झूले लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त हरिओम की सस्ती जुराबें, कृत्रिम आभूषण, पर्दे, रेडीमेड , लकड़ी व लोहे का फर्नीचर आदि पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App