राजधानी में फिटनेस टेस्ट में यंग फुटबालर पास

By: Apr 20th, 2017 12:10 am

बिशप कॉटन स्कूल में ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग के ट्रायल, 59 जोशीले खिलाडि़यों ने दम दिखाकर सब किए हैरान

NEWSNEWSशिमला — ‘दिव्य हिमाचल’ की फुटबाल लीग-2017 के लिए शिमला टाइगर्स टीम के चयन को बिशप कॉटन स्कूल में ट्रायल लिए गए। शिमला ट्रायल में 59 युवा फुटबालरों ने भाग लिया। शिमला ट्रायल में जिला शिमला के साथ-साथ मंडी, पालमपुर, कांगड़ा, किन्नौर और सिरमौर से युवा फुटबालर जुटे। ट्रायल में पंचायती राज के संयुक्त निदेशक व उपनिदेशक भूपेंद्र अत्री, मिस हिमाचल 2017 की फाइनलिस्ट नेहा संधु व दिव्या नेगी खिलाडि़यों की हौंसला अफजाई के लिए ग्राउंड में मौजूद रहीं। शिमला टाइगर्स टीम के चयन के लिए बिशप कॉटन स्कूल में ट्रायल की प्रक्रया  मंगलवार सुबह दस बजे आरंभ हुई। इसमें पहले चरण में खिलाडि़यों का पंजीकरण किया गया। इसके बाद वार्म अप सेशन चला। 11:30 बजे के करीब ट्रायल प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें ट्रायल देने पहुंचे सभी युवा फुटबालरों ने जमकर पसीना बहाया। शिमला के खिलाडि़यों ने ग्राउंड में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर प्रशिक्षकों को भी दंग कर दिया। शिमला ट्रायल से 16 खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा, जो आगामी समय में ‘दिव्य हिमाचल’ के फुटबाल लीग-2017 में शिमला टाइगर्स टीम का हिस्सा बनेंगे। ट्रायल में चयनित खिलाडि़यों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी।

खिलाडि़यों ने ‘दिव्य हिमाचल’ की पहल सराही

 शिमला — शिमला के युवा ‘दिव्य हिमाचल’ की फुटबाल लीग-2017 के लिए खासे उत्साहित हैं, जिसका अंदाजा शिमला ट्रायल में उपस्थित खिलाडि़यों की संख्या देखकर लगाया जा सकता है। ट्रायल देने पहुंचे खिलाडि़यों का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप की उक्त पहल सराहनीय है। हिमाचल प्रदेश में फुटबाल की स्पर्धाएं कम होती हैं। ऐसे में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा फुटबाल लीग का आयोजन प्रदेश के युवा फुटबालरों को सशक्त मंच प्रदान करेगा, जिसके बूते पहाड़ी प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App