रात को अफरा तफरी… दिन भर सुकून

By: Apr 4th, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर – बिलासपुर अस्पताल में अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार को माहौल पूरी तरह से बदला नजर आया। रविवार रात जहां इस वार्ड में कथित गलत इंजेक्शन से बेहाल हुए बच्चों की चीख पुकार गूंजने के साथ ही परिजनों की चिंता भी साफ तौर पर देखने को मिल रही थी। वहीं सोमवार को सेहत में सुधार होने पर न केवल बच्चे खुद में मस्त नजर आए, बल्कि उनके परिजनों के चेहरों पर भी राहत के भाव देखे गए। अस्पताल के एसएमओ व शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सतीश शर्मा व उनकी टीम द्वारा किए गए उपचार के बाद अब सभी बच्चों की स्थिति पहले से बेहतर है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने सोमवार को जब जिला अस्पताल का दौरा किया तो पाया इंजेक्शन लगने के बाद उल्टियों और बुखार से ग्रसित हुए सभी बच्चों का स्वास्थ्य अब बेहतर है। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों ने शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सतीश शर्मा व उनकी टीम की सराहना भी की है। परिजनों का कहना है कि सूचना मिलने के तुरंत बाद डा. सतीश शर्मा व उनकी टीम शिशु वार्ड में पहुंच गई थी। उनके द्वारा लिखी गई दवाइयों व इंजेक्शन लगाने के बाद सभी बच्चों की हालत अब पहले से बेहतर है। शिशु वार्डों के दौरे के दौरान पाया कि अस्पताल में उपचाराधीन सभी बच्चे अपनी माताओं के साथ हंसकर खेल रहे थे। कोई मोबाइल में गेम खेल रहा था तो कोई अपने परिजनों के साथ हंसने में व्यस्त रहा। हालांकि उपचार के लिए उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना होगा, लेकिन उपचार मिलने के बाद अपने बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होता देख अब परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। परिजनों का कहना है कि बच्चों को दिए गए  इस इंजेक्शन के बारे में जांच होनी चाहिए। वहीं इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि बच्चों को किस प्रकार की दवाइयां देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सतीश शर्मा व उनकी टीम के सदस्य समय पर नहीं पहुंचते तो किसी भी अनहोनी घटना के घटित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App