रात को ही उखाड़ फेंका ठेका

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

 सुलाह —  शराब के ठेकों के खिलाफ  जिला भर में छिड़ी मुहिम की लहर भंट्टू पंचायत में भी पहुंच गई है। सुलाह-ननाओं संपर्क मार्ग पर नालटी के पास रविवार रात शराब ठेकेदार द्वारा खोखा खोलने की भनक मिलते ही ग्रामीण सड़क पर जमा हो गए और मौके पर ही खोखे को उखाड़ फेंका। इसको लेकर सोमवार को  पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल व ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विभाग व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस स्थान पर किसी भी सूरत में ठेका खुलने नहीं दिया जाएगा।  ठेके से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल, मंदिर, सरकारी भवन, पटवार घर व नशा मुक्ति केंद्र है। वहीं, यहां शराब कीदुकान खुलने से छात्रों के भविष्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। पंचायत प्रधान अरुण राणा व उपप्रधान अशोक कुमार ने भी ग्रामीणों को समर्थन दिया है। पंचायत प्रधान ने दो टूक कहा कि यह रिहायशी क्षेत्र है और यहां ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। इस मौके पर महिला मंडल प्रधान सोचो देवी, मीना देवी, वार्ड पंच जगरुप सिंह, निशा राणा, चरण दास, भाहर सिंह, अनिता देवी, चतुर सिंह, रतन लाल, रमेश डहूका, सावित्री देवी,  अरुणा देवी व श्रेष्ठा देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App