राष्ट्रीय युवा संसद में चमका जेएनवी कुनिहार

By: Apr 22nd, 2017 12:40 am

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभर में झटका तीसरा स्थान

NEWSकुनिहार (सोलन)— सोलन जिला के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों ने राष्ट्र युवा संसद में देश भर में तृतीय स्थान हासिल किया है। प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी नवोदय विद्यालयों के लिए यह गौरव की बात है कि कुनिहार जेएनवी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान झटका है। भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय ने इस प्रतियोगिता का आयोजन देश के तीन स्थानों पर किया था, ताकि टॉप की तीन टीमों का चयन किया जा सके। इसमें चंडीगढ़, जयपुर व लखनऊ संभागों के लिए जेएनवी शाहजांहपुर (उत्तर प्रदेश), हैदराबाद, भोपाल व पुणे संभागों के लिए जेएनवी त्रिशूर (केरल) और शिलांग एवं पटना संभागों के लिए जेएनवी सोनितपुर (असम) में तीन स्थल चयनित किए गए थे। इन स्थानों पर देश में जेएनवी के कुल आठ संभागों का परिणाम सम्मलित करने के बाद सोनितपुर (असम) को प्रथम, त्रिशूर (केरल) को द्वितीय व कुनिहार जेएनवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कुनिहार जेएनवी  के विद्यार्थी कार्यक्रम के संयोजक एमएल मेहरा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने गए थे। इस पुरस्कार की सूचना मिलते ही जेएनवी  कुनिहार परिसर में खुशी का माहौल बन गया। प्राचार्य डीएस रावत व सभी अध्यापकों ने अव्वल प्रदर्शन करने पर पूरी टीम को बधाई दी है।

जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम में ये रहे शामिल

विद्यार्थियों की टीम में ज्योति यादव, मंजूसा गौतम, अपूर्वा गुलेरिया, टीपशिक्षा, अनीषा, शुभम कुमार, उज्जवल कुमार व लक्षिता शामिल थी। अब इस विजयी टीम को प्राचार्य के साथ भारतीय संसद में एक दिन की कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App