रोहतांग को चलेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें

By: Apr 12th, 2017 12:02 am

कुल्लू — टूरिस्ट सीजन के दौरान रोहतांग और इसके आस-पास के  प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में  25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी । यह जानकारी पर्यटन सीजन के  लिए विशेष प्रबंधों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव वन तरुण कपूर ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी ।   इस अवसर पर तरुण कपूर ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान रोहतांग दर्रे को प्रदूषण रहित बनाने तथा पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।  इन बसों की चार्जिंग की व्यवस्था के लिए एचआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा रोहतांग जाने वाले वाहनों के लिए ऑनलाइन परमिट सुविधा आरंभ की जाएगी। ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया को सरल व हाईटेक किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मढ़ी में ईको फ्रेडली मार्केट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 दुकानें स्थापित की जाएंगी। इनमें से पांच दुकानें इसी सीजन के आरंभ में ही खोल दी जाएंगी। श्री कपूर ने पुलिस अधिकारियों को मढ़ी, रोहतांग के अलावा सोलंगनाला, गुलाबा और मनाली के आस-पास अन्य सभी पर्यटक स्थलों में भी सीजन के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद मनाली व आईपीएच विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सीवरेज व्यवस्था और ठोस-तरल कचरा प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं तथा सीवरेज का पानी ब्यास नदी में न छोड़ें। इन सभी पर भी कार्य गंभीरता से किया जाए, ताकि ब्यास नदी का पानी  दूषित न हो।  इस अवसर पर उपायुक्त यूनुस ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न  प्रबंधों की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि एनजीटी के आदेशों की अक्षरशः अनुपालना के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।  बैठक में प्रधान मुख्य अरण्यपाल एसएस नेगी, एडीसी राकेश शर्मा, एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी, अरण्यपाल बीएल नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी रतन गौतम व  अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App