रौरिक मॉडर्न आर्ट गैलरी में सजी प्रदर्शनी

By: Apr 18th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल —  प्रदेश में पर्यटक सीजन के आरंभ होते ही विश्व विख्यात चित्रकार निकोलस रौरिक की कर्मस्थली नग्गर में देश-विदेश के चित्रकारों की कला का प्रदर्शन भी आंरभ हो जात है। मॉडर्न आर्ट गैलरी में सात दिवसीय इंटरनेशनल आर्ट प्रदर्शनी के आगाज पर चंडीगढ़ के प्रख्यात चित्रकार दलविलंदर सिंह व   सुंदरनग्गर से ताल्लुक रखने वाले चित्रकार नवीन धीमान की ब्लैक एंड व्हाइट ड्राइंग व प्रिंट्स भी अंतरराष्ट्रीय आर्ट एग्जीबिशन का हिस्सा बने हुए हैं। इस प्रदर्शनी में दुबई, दक्षिणी कोरिया, ताइवान, तुर्की व ग्रीस के प्रख्यात चित्रकारों के साथ हिमाचल प्रदेश व पंजाब, जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थलों के चित्रकारों की ब्लैक एंड व्हाहट ड्राइंग व प्रिंट्स का प्रदर्शन मॉडर्न आर्ट गैलरी नग्गर में हो रहा है। घाटी में पर्यटन सीजन के आरंभ होते ही आईआरएमटी (अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट) हर वर्ष की भांति चित्रकारों को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क प्रदर्शनी का आयोजन करता रहा है। ट्रस्ट में तैनात भारतीय क्युरेटर रमेश चंद्रा ने बताया कि कैनवास पर उकेरे जाने वाले रंग-बिरंगे चित्र, जिनमें प्रकृति का नजारे से लेकर प्रकृति की गोद में छिपी ऐसी बहुमूल्य धरोहरों को कैनवास पर उकेर कर चित्रकार अपनी प्रतिभा व सोच का नजारा पेश करता है उसी के सदृश उनकी कला को आईआरएमटी कला प्रेमियों के लिए प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाने की कोशिश करता है। ट्रस्ट क्युरेटर रमेश चंद्रा ने बताया कि  रंगीन चित्र मनुष्य के रंग-बिरंगे बाहरी लिबास की चंचंलता का बखान करता है, लेकिन ब्लैक एंड व्हाइट चित्र आत्मा की सच्चाई का बयान करता है, जो कि रौरिक आर्ट गैलरी में कला प्रेमियों व पर्यटकों को चित्रों से महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक स्कैच जिसे पैंसिल से ही बनाया जाता है बाद में उसमें किस तरह के रंगों से उसे लुभावना बनाना है हर चित्रकार उस परिपाटी में जाकर अपने भावना व प्रकृति के नजारों को कैनवास पर उतारने की पूरी कोशिश करते हुए अपनी कला को निखारने में लगा रहता है। रमेश चंद्रा ने कहा कि आईआरएमटी का यही उद्देश्य है कि निकोलाई रौरिक जिन्होंने कई वर्ष नग्गर में रहकर कैनवास पर प्रकृति के अनूठे नजारों को उकेरा आज यह कर्मभूमि चित्रकारों के लिए मार्गदर्शन की अकादमी बन गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App