लंबी बसों के आगे छोटा पड़ा संतोषगढ़ बस स्टैंड

By: Apr 28th, 2017 12:07 am

newsसंतोषगढ़ – करीब 12 हजार की आबादी वाले नगर संतोषगढ़ का बस स्टैंड लंबी बसों की पार्किंग के लिए बहुत ही छोटा पड़ गया है। कोई भी लबीं सरकारी बस इस बस स्टैंड में से होकर नहीं निकलती है, जिससे नगर के लोगों के साथ-साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मात्र 20 बसों की क्षमता रखने वाला यह बस स्टैंड हर समय खाली-खाली ही पड़ता रहता है, लेकिन वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या बसों का बस स्टैंड में नहीं गुजरकर जाना है। बस स्टैंड के बाहर हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। बसों के बस स्टैंड में न जाने के कारण यात्रियों का जमघट भी बाहर सड़कों पर ही लगा रहता है, जिसके चलते यहां पर समस्या बढ़ती ही जा रही है। नगर संतोषगढ़ का बस स्टैंड काफी छोटा होने के कारण कुछ प्राइवेट बसें तो बस स्टैंड से होकर निकलती हैं, लेकिन लंबे रूट की सरकारी व प्राइवेट बसें बस स्टैंड के बाहर से ही निकल जाती हैं, जिसका खामियाजा यहां आने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, बसों के बाहर से ही निकलने के कारण दुर्घटनाओं में भी काफी इजाफा हो रहा है। हर समय जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन संबंधित विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। संतोषगढ़ नगर के बस स्टैंड में बसें तो जाती नहीं है, लेकिन प्राइवेट दोपहिया वाहनों को पार्क किए हुए आम देखा जा सकता है।

नहीं चलते पंखे

यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए पखें भी नहीं चलते हैं। रात के समय केवल मात्र एक दो लाइटें ही जलती हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान न दिया, तो आगामी भविष्य में यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App