लिदबड़ में पहलवानों पर बरसे तीन लाख

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां   —  दूसरी बार सरकारी अमले द्वारा आयोजित नगरोटा बगवां के ऐतिहासिक लिदबड़ मेले में इस बार जमकर धनवर्षा हुई । वर्ष 2016 में पहली बार जिला स्तर का दर्जा मिलने के बाद ही जहां मेले के आयोजन का खर्चा दोगुणा से भी बढ़कर पांच लाख के आंकड़े को पार कर गया था, वहीं इस वर्ष खर्चे का अनुमान सात से आठ लाख के बीच रहने का अनुमान है । हालांकि मेला प्रशासन अभी खर्चे का ब्यौरा जुटाने में जुटा है तथापि मेले के सफल आयोजन हेतु आकाओं द्वारा मिल रही बधाईयों से प्रशासन पूरी तरह गदगद है । इस दौरान स्टालों के आबंटन के दौरान कारोबारियों के बीच हुई कहासुनी भले ही मेले की सुचारू व्यवस्था में एक अपवाद रही हो, लेकिन व्यपारमंडल तथा स्थानीय प्रशसन ने जिस सूझबूझ से मामले का समाधान निकाला वह कारोबारियों के लिए भी खुशनुमा तथा लाभकारी रहा ।  इस बार आयोजन समिति ने मेले को भव्य बनाने के लिए जहां नामी महिला पहलवानों को आमंत्रित कर एक नया इतिहास रचा, वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्याओं का सफल आयोजन कर परंपरागत मेले को नया स्वरूप देने का प्रयास किया । सूत्र बताते हैं कि इस बार प्रशासन ने कुश्तियों पर ही करीब तीन लाख खर्च किए, जबकि सांस्कृतिक संध्या भी लोगों के करीब डेढ़ लाख ले उड़ी । इसमें करीब 85 हजार बाहरी कलाकारों और बैंड के नाम रहा। प्रशासन के लिए सुखद मेले पर स्मारिका का प्रकाशन भी रहा जो कमाई का बेहतरीन माध्यम साबित हुई तथा समिति की झोली में अतिरिक्त तीन लाख से अधिक जोड़ने में सहायक बनी। आयोजन समिति का दावा है कि अगले दिनों मेले को और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जाएंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App