लैबोरेटरी कैंप में निःशुल्क चैकअप

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

नारायणगढ़ – श्रम एवं रोजगार व खान एवं भू-विज्ञान विभाग के राज्य मंत्री नायब सिंह सैणी ने नारायणगढ़ स्थित महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ लेबोरेटरी कैंप का उद्घाटन रिबन काटकर किया और कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्य मंत्री का अग्रवाल सभा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मेडिकल कैंप में एमएम विश्वविद्यालय के 30 डाक्टरों की टीम ने प्रकार के रोग विशेषज्ञों ने कैंप में आए व्यक्तियों का चैकअप किया। कैंप में 150 से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। कैंप में ईसीसी व शुगर टेस्ट और दवाइयां मुफ्तमें दी गईं। राज्य मंत्री सैणी ने अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं को इस प्रकार के कार्य समाज हित में करते रहने चाहिए, जिससे बेसहारा लोगों को सहारा बहुत बड़ा लाभ मिलता है। आज देश और प्रदेश में बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं जन हित में काम कर रही हैं। हमें ऐसी संस्थाओं से प्ररेणा लेनी चाहिए जो समाज हित में कार्य कर रही हैं। राज्य मंत्री ने कैंप में इलाज के लिए आए लोगों और डाक्टरों की टीम से बातचीत की और लेबोरेटरी लैब का अवलोकन किया। राज्य मंत्री ने शहर की समस्या को ध्यान में रखते हुए और शहरवासियों व अग्रवाल सभा के अवाहन पर शव वाहन के लिए पांच  लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन जगदीप कौर, अग्रवाल सभा के प्रधान संजीव अग्रवाल, मास्टर राम नरजन, श्याम लाल, मोहित गुप्ता, अमित अग्रवाल और काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App