लोकेशन फाइनल कर मुंबई लौटे सन्नी दियोल

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

भुंतर – बॉलीबुड अभिनेता सन्नी देयोल अपनी आगामी फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ की लोकेशन को फाइनल कर वापस मुंबई लौट गए हैं। सोमवार को सन्नी देयोल कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। लिहाजा, लोकेशन फाइनल करने के बाद प्रदेश की वादियों में अपनी पूरी शूटिंग यूनिट के साथ जल्द ही दस्तक दे सकते हैं। अभिनेता सन्नी देयोल अपने बेटे कर्ण देओल को लांच करने के लिए फिल्म बनाने की तैयारी में हैं और इसमें हिमाचली कलाकारों को लेने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पिछले एक माह से अधिक समय से सन्नी देयोल कुल्लू-मनाली सहित प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों पर जाकर फिल्म की लोकेशनों को फाइनल करने में जुटे हुए थे तो उनके साथ यूनिट के साथी भी यहां पर आए थे। सन्नी देयोल को कुल्लू-मनाली की वादियां खूब रास आती है और यहां पर दर्जनों फिल्मों की शूटिंग वह कर चुके हैं। इससे पहले फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग भी इसी साल के आरंभ में यहां पर कर चुके हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाले सन्नी देयोल ने इस बार फिल्म की लोकेशनों को फाइनल करने के बहाने अपने प्रशसकों से भी खूब मिले और इनके साथ समय गुजारा, वहीं सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले जब सन्नी देयोल भुंतर एयरपोर्ट में पहुंचे तो उनके यहां पहुंचने की खबर सुन उनके प्रशंसक यहां पर उन्हें निहारने पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App