वादे पूरे न होने से पेंशनर खफा

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

अर्की – हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी मंच की अर्की इकाई की बैठक बलबीर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर तथा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र अत्री विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में मौजूद सदस्यों द्वारा परिवहन पेंशनरों के साथ किए गए वादों को पूरा न करने पर रोष व्यक्त किया गया। उनका कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गत मार्च माह में घोषणा की गई थी कि परिवहन से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियमित पेंशन हेतु बजट में स्थायी प्रावधान किया जाएगा तथा इस व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा। यही नहीं गत दिनों प्रदेश के परिवहन मंत्री ने सुंदरनगर में परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन संबंधी मामलों को जल्द निपटाने का बयान दिया था। परंतु अभी तक इन घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। इस अवसर पर अमर सिंह, रघुनाथ शर्मा, रोशन लाल ठाकुर, प्रेम चौधरी, कृष्ण चंद, जगदीश गुप्ता, सुरेश कुमार, हरि सिंह, हेतराम, छांगू राम, मोहन लाल, परस राम, टेक चंद, प्रेमदास, कुलदीप, सुरेंद्र, अशोक, शेर सिंह, बुधराम, राजेंद्र राणा, शिवराम, रघुबर दास, चेतराम, बलवंत सिंह और गोपाल सिंह कंवर आदि मौजूद थे।

बथालंग में रक्तदान शिविर आयोजित

अर्की-उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में युवक मंडल द्वारा अर्की विधानसभा के विधायक गोविंद राम शर्मा की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने युवक मंडल द्वारा आयोजित शिविर पर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और आगे भी इस तरह के सामाजिक सेवा के कार्यक्रम करने की प्रेरणा दी। रक्तदान शिविर में नजदीक के युवक मंडल घाट व घ्याणा, कोठी जमोगी के सदस्यों ने भी रक्तदान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App