वापसी को तैयार विराट और बंगलूर

By: Apr 14th, 2017 12:05 am

आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस से मुकाबला

newsबंगलूर – उतार-चढ़ाव के दौर से गुज़र रही रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर की टीम अपने कप्तान विराट कोहली की वापसी को लेकर उत्साहित है और शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी। विराट कोहली अपने दाएं कंधे में लगी चोट से उबर चुके हैं और बीसीसीआई ने भी उनके शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ मैच में वापसी को लेकर पुष्टि कर दी है। बंगलूर के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि उसके दोनों स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और फिर कप्तान और सर्वश्रेष्ठ स्कोरर विराट टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में ही वापसी कर रहे हैं। विराट की अनुपस्थिति में बंगूलर ने तीन मैच खेले हैं और मात्र एक ही जीत सकी है, जिससे वह तालिका में खिसककर छठे नंबर पर आ गई है। मौजूदा कप्तान शेन वाटसन टीम का मनोबल नहीं बढ़ा पा रहे हैं और पिछले मुकाबले में भी वह डीविलियर्स की बेहतरीन नाबाद 89 रन की पारी के बावजूद पंजाब से 33 गेंदे ंशेष रहते आठ विकेट से मैच गंवा बैठी थी, वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए पिछले मैच में गत चैंपियन और अच्छी फार्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक अंदाज में चार विकेट से मात दी थी। मुंबई अपने तीन में से दो मैच जीतने के बाद तीसरे पायदान पर है और जीत से उसका मनोबल काफी ऊंचा हुआ है। लेकिन विराट की वापसी का निश्चित ही मुंबई पर जहां दबाव होगा वहीं इससे बंगलूर का मनोबल काफी बढ़ा है। भारतीय टीम के कप्तान और गज़ब के खिलाड़ी विराट निश्चित ही अपनी टीम बंगलूर के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और टीम को भरोसा है कि उनके आने के बाद स्थिति बदलेगी। यदि आंकड़ों पर नज़र डालें तो विराट आईपीएल के नौवें संस्करण में भी सबसे सफल स्कोरर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App