वालीबाल चैंपियनशिप के ट्रायल दस को

By: Apr 6th, 2017 12:01 am

नादौन — जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल दस अप्रैल दोपहर बाद दो बजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में होगा। हिमाचल प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के महासचिव जगीर सिंह रंधावा ने प्रेस बयान में बताया कि जिन खिलाडि़यों का जन्म पहली जनवरी, 1999 या उसके बाद हुआ है वह इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने असली प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि जिन खिलाडि़यों का वालीबाल की जूनियर नेशनल टीम के लिए चयन होगा, उनका कोचिंग कैंप उसी दिन से शुरू हो जाएगा। रंधावा ने बताया कि चैंपियनशिप केरा में 19 से 25 अप्रैल तक होगी।

विशेष खिलाडि़यों की टीम ऊना रवाना

हमीरपुर — राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता के लिए हमीरपुर टीम ऊना के लिए रवाना हो गई है। टीम के मुकाबले छह व सात अप्रैल को खेले जाएंगे। खिलाडि़यों के साथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व जय भीम युवा मंडल के सचिव सफल डोगरा व उनके साथ स्पेशल बच्चों के अध्यापक सुरेंद्र कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App