शराब की बोतलें तोड़ीं

By: Apr 24th, 2017 12:08 am

newsबैजनाथ —  शराब के ठेके के विरोध में नारी शक्ति का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में रविवार को गणेश बाजार में खुले देशी शराब ठेके को लेकर कीर्तन मंडली व महिला मंडल गणेश बाजार की महिलाओं ने दुकान में घुसकर शराब की बोतलें तोड़ डालीं। वहीं बैजनाथ चौबीन सड़क पर बैठकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। महिलाओं का कहना है कि यह ठेका बैजनाथ में पहले खुला था अब गणेश बाजार में कैसे खोल डाला, जबकि वह बस्ती के बीच है। ठेके से 50 मीटर पर भगवान शिव शंकर का मंदिर है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक ठेका बंद नहीं किया गया तब तक बैजनाथ चौबीन मार्ग अवरुद्ध रहेगा। इससे पूर्वक बैजनाथ, पपरोला, सगूर, जंडपुर में भी महिलाओं के आंदोलन हो चुके हैं। कई स्थानों पर तो प्रशासन द्वारा ठेके खुलवा दिए। अब गणेश बाजार में संघर्ष शुरू होगा। सैकड़ों वाहन इस जाम में फंस गए। महिलाएं सड़क से हटने का नाम नहीं ले रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App