शाह के दौरे से भाजपा को मिलेगी आक्सीजन

By: Apr 25th, 2017 12:01 am

पालमपुर— देश भर में पार्टी को मिल रही सफलता से उत्साहित प्रदेश भाजपा की चुनावी मुहिम राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से रफ्तार पकड़ेगी। अमित शाह तीन व चार मई को पालमपुर में रहेंगे और यहीं से प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन को लेकर पूरे जोर-शोर से कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया जाएगा। भाजपा के दिग्गज नेता कुछ ही माह बाद होने वाले चुनावों में रिकार्ड जीत का मूलमंत्र कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा इसमें संजीवनी का काम करेगा। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश में परिवर्तन रथ यात्रा की तैयारी भी कर रही है। इसे लेकर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में विस्तार से चर्चा हो चुकी है और अब रथ यात्रा का रूट मैप और दिन तय किए जाने पर मंथन हो रहा है। रथ यात्रा के दौरान प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में चार बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता शिरकत करेंगे। प्रदेश में भाजपा के आला नेता मान रहे हैं कि इस समय देश में भाजपा के पक्ष में जो लहर चल रही है, उसका लाभ प्रदेश में भी होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे से प्रदेश में रिकार्ड सीटों पर फूल खिलेगा। प्रदेश भर में मंडलों को कार्यालय खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं और कार्यकर्ताओं को फील्ड में उतारा जा रहा है। तीन मई को अमित शाह का स्वागत करने को लेकर संगठनात्मक जिला पालमपुर की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। अमित शाह का स्वागत दरंग में किया जाएगा, जिसके लिए सुलाह, पालमपुर, बैजनाथ और जयसिंहपुर मंडलों से करीब चार हजार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। अमित शाह के साथ सांसद शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताओं व कार्यकर्ताओं से आमने-सामने बात कर हवा का रुख जानेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App