शिकारियों की कड़ाकी में फंसा बारहसिंगा

By: Apr 14th, 2017 12:08 am

newsपालमपुर —  पालमपुर उपमंडल के गांव स्पैडू में एक मृत बारहसिंगा मिला है। माना जा रहा है कि शिकारियों द्वारा लगाई गई कड़ाकी में फंसने से इसकी मौत हुई है।  स्पैडू क्षेत्र में स्थित आवा प्रोजेक्ट में काम कर रहे लोगों से पालमपुर प्रशासन को एक बारहसिंगा के घायल हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एसडीएम पालमपुर अजीत भारद्वाज मौके के लिए रवाना हो गए और जानवर को लाने के लिए एक अन्य वाहन भी साथ ले जाया गया। इस बीच गोपालपुर चिडि़याघर के अधिकारियों को भी मदद के लिए सूचित किया गया।  पालमपुर से रवाना टीम के वहां पहुंचने तक बारहसिंगा की मौत हो चुकी थी। एसडीएम ने बताया कि बारहसिंगा कड़ाकी में फंसा था और उससे निकलने के प्रयास में उसका एक खुर भी टूट गया था। एसडीएम ने बताया कि आगे से इस तरह के घायल जानवरों की सूचना देने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि समय रहते इन जानवरों को मदद मुहैया करवाई जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App