शिक्षा की लौ जगा रहा प्रियदर्शिनी स्कूल

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  पालमपुर उपमंडल के पट्टी स्थित प्रियदर्शिनी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करीब दो दशकों से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा है। एक शानदार परिसर में अनुभवी स्टाफ  के साथ स्कूल विद्यार्थियों को स्कूली परीक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार कर रहा है। स्कूल से शिक्षा ग्रहण करके गए विद्यार्थी देश की नामी-गिरामी कंपनियों व उच्च पदों पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। स्कूल में इस समय वाई-फाई की सुविधा प्रदान कर दी गई है और सभी कमरों में सीसीटीवी स्थापित किए जा चुके हैं। प्रियदर्शिनी उन गिने-चुने निजी स्कूलों में शुमार है, जहां विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी का प्रावधान है और पुस्तकालय में करीब 22 हजार पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं। स्कूल में पढ़ाई के साथ खेलों व अन्य गतिविधियों को भी पूरी तवज्जो दी जा रही है और बड़ी व छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए अलग-अलग मैदान का प्रावधान किया गया है। प्रियदर्शिनी स्कूल के चेयरमैन राजेश रॉकी बताते हैं कि 1994 में स्थापित स्कूल में एनसीआरटी सिलेबस है और स्कूल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता तथा शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है। स्कूल की प्रिंसीपल कामिनी गुप्ता बताती हैं कि स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत है और विद्यालय के अनेक बच्चे सेना, चिकित्सा व अन्य क्षेत्रों में कार्यरत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App