शिखर से उतरा बाजार-रुपया

By: Apr 11th, 2017 12:06 am

सेंसेक्स 131 अंकों की गिरावट संग दो हफ्तों के निचले स्तर पर

NEWSमुंबई— बंबई शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 131 अंक टूटकर 29576 अंक पर आ गया। यह इसका दो सप्ताह का निचला स्तर है। मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले बाजार में गिरावट आई। पिछले सप्ताह अमरीका के सीरिया पर मिसाइल हमले के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है। इससे निवेशक देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 29831.32 अंक तक गया। बाद में यह नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 130.87 अंक या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 29575.74 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 29 मार्च के बाद का निचला स्तर है। तीन सत्रों में सेंसेक्स 398.50 अंक गंवा चुका है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 9200 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 16.85 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 9181.45 अंक पर बंद हुआ।

भारतीय मुद्रा 30 पैसे गिरी

मुंबई— दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में आई मजबूती से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार तीन दिन की तेजी के बाद सोमवार को 30 पैसे लुढ़ककर 64.56 रुपए प्रति डालर पर आ गया। भारतीय मुद्रा गत तीन दिन में 76 पैसे मजबूत हुई थी और शनिवार को यह 27 पैसे की तेजी के साथ 64.26 रुपए प्रति डालर पर रही थी। कारोबार के शुरुआत में ही  भारतीय मुद्रा सात पैसे फिसलकर 64.33 रुपए प्रति डालर पर खुली। कारोबार के दौरान यह 64.31 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर तक गई, लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों के लगातार तीसरे दिन टूटते हुए डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आने से यह 64.60 रुपए प्रति डालर के निचले स्तर गई। कारोबार समाप्ति तक भारतीय मुद्रा में हल्का सुधार हुआ फिर भी इसने अपनी तीन दिन की चमक खो दी और गत दिवस की तुलना में 30 पैसे लुढ़ककर 64.56 डालर प्रति डॉलर पर बंद हुई।  रुपये में तीन माह से अधिक समय के बाद की यह सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। इससे पहले दो जनवरी को यह 31 पैसे टूटा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App