संजीव अत्री को फिल्म पुरस्कार

By: Apr 29th, 2017 12:03 am

शैक्षणिक फिल्म निर्माण के लिए ईफ्टा दिल्ली में देगी इनाम

newsnewsनाहन – शैक्षणिक फिल्म निर्माण की दिशा में कार्य करने के लिए इंडियन एजुकेशनल फिल्म एंड टीचर अचीवर एसोसिएशन (ईफ्टा) द्वारा देश के छह शिक्षकों को पुरस्कृत किया जा रहा है। यह पुरस्कार ईफ्टा द्वारा जुलाई माह में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिए जाएंगे। ईफ्टा द्वारा दिए जाने वाले शैक्षणिक फिल्म निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश के एकमात्र शिक्षक डा. संजीव अत्री का चयन हुआ है। डा. संजीव अत्री के अलावा यह पुरस्कार पश्चिम बंगाल के पार्थ सारथी मन्ना, महाराष्ट्र के चंद्रशेखर रॉय, सीएमएस लखनऊ की फिल्म डिवीजन, उत्तराखंड के आरएन भट्ट व राजस्थान के विजय जोशी को ईफ्टा द्वारा फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। गौर हो कि ईफ्टा द्वारा यह पुरस्कार उन लोगों को दिए जाते हैं, जो व्यावसायिक सिनेमा से हटकर शैक्षणिक एवं सामाजिक विषयों पर फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। हिमाचल से चयनित विज्ञान प्रवक्ता डा. संजीव अत्री द्वारा शैक्षणिक एवं बच्चों के विषय के लिए गत 20 वर्षों से फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक बच्चों के लिए करीब 14 से अधिक बड़ी शैक्षणिक फिल्मों का निर्माण किया है। डा. संजीव अत्री द्वारा निर्मित बाल फिल्मों में से पांच फिल्मों का चयन अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म उत्सव के लिए देश का नेतृत्व कर चुकी हैं। डा. संजीव अत्री द्वारा बच्चों तथा समाज से जुड़े सामाजिक मुद्दों जैसे पर्यावरण संरक्षण, नशा एवं पारंपरिक संस्कृति आदि के क्षेत्र में सार्थक कार्य किया है। वर्तमान में डा. संजीव अत्री भारत की पारंपरिक मिठाई गुड़ पर गुड़ गुड़ वैरी गुड नाम से फिल्म बना रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App