सचिवालय का किया घेराव

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

शिमला  – प्रदेश के बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालकों ने सोमवार को ठोस नीति की मांग को लेकर सचिवालय का घेराव किया। इस दौरान बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालकों ने प्रदर्शन कर सरकार से जल्द ठोस नीति बनाने की मांग उठाई। बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालक संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनके लिए ठोस नीति नहीं बनाती है, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। संघर्ष समिति के प्रधान नरेश कुमार पठानिया ने कहा कि सोमवार को आमरण अनशन के दस दिन पूरे हो चुके हैं, मगर बेरोजगारों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते बेरोजगारों को मजबूर होकर सचिवालय का घेराव करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेरोजगार (युवा) दर-दर भटकने को मजबूर हैं, मगर सरकार में उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है, तो आगामी समय में अनशनकारियों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी, जिसकी शुरुआत मंगलवार से ही कर दी जाएगी। मंगलवार से चार और बेरोजगार अनशन पर बैठेंगे।

परिवहन मंत्री जीएस बाली से मिले

सचिवालय घेराव के दौरान बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालक परिवहन मंत्री जीएस बाली से मिले। इस दौरान उन्होंने ठोस नीति की मांग उठाई। परिवहन मंत्री ने कहा कि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने परिचालकों को आश्वासन दिया कि इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App