सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ कोचिंग सेंटर डायरेक्टर डा. खेड़ा ने छात्रों को दिए टिप्स

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर डाक्टर विनोद खेड़ा ने छात्रों को सफलता हासिल करने का मंत्र दिए। उन्होंने ‘एलेक्स जेसिन’ का उदाहरण देते हुए कहा कि सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं है, परंतु कुछ ऐसे नियम हैं जिनका पालन करने से कोई विद्यार्थी या व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है।  जेसिन के शब्दों में ऐसा संभव नहीं कि अचानक से एक दिन आप सुबह बिस्तर से उठें और सफल हो जाएं। ऐसा केवल कल्पना में ही होता है, वास्तविकता में नहीं। डा. खेड़ा ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि सबसे पहले छात्रों को अपनी सोच और विचार बदलने होंगे, जिस सोच ने अब तक आपको सफल नहीं होने दिया, उससे चिपके रहना कहां तक समझदारी मानी जा सकती है। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच वाले लोगों की संगत में रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच बनाने के लिए सकारात्मक सोच वाले लोगों की संगत करें, न कि ऐसे लोगों की जो आपको नीचे धकेलने में कामयाब हों। यह भी ध्यान रहे कि आप भी अन्य लोगों के साथ सकारात्मक व्यवहार व बातचीत करें। ऐसा करने से आपको अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि सबसे पहले आप यह फैसला करें कि आप जिंदगी से चाहते क्या हैं। उन्होंने छात्रों को मंजिल से ध्यान न भटकने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि आप अपना ध्यान किसी प्रकार से भी भंग न होने दें। आपको अपने आकर्षण के केंद्रों पर पूरा नियंत्रण रखने की नितांत आवश्यकता है। डा.खेड़ा ने कहा कि आप अपने जीवन को सरल रहने दीजिए, उसे जटिल न बनाइए। ‘दूसरे मेरे बारे में क्या सोचते हैं’, यह आपके सोचने का विषय नहीं। हमने तो केवल अपनी कमियों को देखना और दूर करना है। इसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता। अंतर्ध्यान अवश्य करना है। डा. खेड़ा ने कहा कि छात्र एकाग्रता से काम करने की आदत डालें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App